कमल शर्मा
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान में आदर्श युवा समिति (आयुस), हरिद्वार द्वारा आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और सामाजिक सहभागिता की भावना के साथ सम्पन्न
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगजीत सिंह शास्त्री, निर्मल संतपुरा कनखल ने कहा कि, ऐसे आयोजनों के माध्यम से ग्रामीण भारत की आत्मा को जीवंत रखा जा सकता है। ग्रामीण संस्कृति, स्वदेशी उत्पाद और महिला सशक्तिकरण देश की रीढ़ हैं और इनसे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है।
विशिष्ट अतिथि बाबा पंडित निर्मल विरक्त कुटिया कनखल ने कहा कि, “इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अखिलेश डबराल ने बताया कि, नाबार्ड सदैव ग्रामीण विकास और किसानों की आर्थिक समृद्धि हेतु समर्पित है। यह आयोजन उसी दिशा में एक गर्वपूर्ण पहल है।
इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह मेला न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत उदाहरण भी है।
कार्यक्रम में डाॅ संजय सैनी ने जैविक खेती और विपणन पर बात करते कहा कि जैविक खेती को अपनाएं, स्थानीय संसाधनों का उपयोग करें, और मिलकर ब्रांडिंग, पैकेजिंग और ऑनलाइन विपणन पर ध्यान दें।
आयोजक संस्था के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने कहा, यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास रहा है। महिला कारीगर, नवाचारकर्ता और उद्यमी आत्मविश्वास के साथ आगे आए।

इस मेले में प्रदर्शनी देखने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय संत, झारखण्ड के पूर्व डीजीपी श्री रामनिवास, श्री प्रदीप चौधरी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा (भा.ज.पा.), कमला जोशी पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग, लोकपाल, हरिद्वार श्री धर्मेंद्र चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार,श्रीमती मिथलेश तोमर, हरिद्वार बाॅकसिंग एसोसिशन के जिला उपाध्यक्ष श्री विपिन चौधरी, श्री राजबहादुर सैनी, होटल व्यवसायी श्री आदित्य शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय खटाना, व्यवसायी श्री महावीर शर्मा, लोकपाल सहारनपुर राकेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीण भारत महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नवगुरूकुल एफपीओ को उत्पादों की विविधता व नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। तुलसी एसएचजी को सबसे आकर्षक और डेकोरेटिव स्टॉल के लिए पुरस्कृत किया गया। दुर्गा एसएचजी के पहाड़ी नमक को सर्वाधिक बिक्री श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। मिट्टी के बर्तनों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद के रूप में चुना गया। देवभूमि एफपीओ को सर्वश्रेष्ठ विपणन श्रेणी में सम्मान मिला।

इस महोत्सव में प्रदर्शनी के रूप में देसी अचार, सुंदर मंदिर मॉडल, जूट से बने उत्पाद, उत्तराखंड की विशेषता बुरांश का जूस, पौष्टिक पहाड़ी दालें, और पारंपरिक मिट्टी के बर्तन, गन्ने के रस की कुल्फी, शहद, पहाड़ी नमक जैसे प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है इस मेले में 25 स्टाल लगाये गये जिसमें हरिद्वार जिले के भगवानपुर, टिहरी डोब नगर, रावली महदूद, सुभाष नगर, धनपुरा, सलेमपुर, नूरपुर पंजनहेड़ी, जमालपुर कलां, डांडी इबा्रहिमपुर आदि स्थानों से स्वयं सहायता समूह एवं किसान उत्पादक संगठनों द्वारा प्ररिभाग किया गया। तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव में लगभग ₹4.60 लाख की बिक्री हुई,

अंत में संस्था के सचिव श्री दलमीर सिंह ने सभी अतिथियों, सहभागियों, खरीदारों व मिडिया का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन नितिन बडोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पवन सैनी, अंग्रेज सिंह, विपिन कुमार, रंजन, राहुल, आशीष, रेखा, विनिता मेहता, प्रियंका शर्मा, अनमोल सिंह, सौरभ, धीरज, ज्योति, शिखा, विजया आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।