होप सुपर स्पेशियलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल में अब होगा दवाओं के साथ-साथ दुआओं का भी असर, श्रीहरि विष्णु एवं शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा

कमल शर्मा

हरिद्वार। होप सूपर स्पेशिलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल जगजीतपुर कनखल में रविवार को श्री हरि विष्णु एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस मौके डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि होप सुपर स्पेशिलिटी एवं केंसर हॉस्पिटल में मरीजों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।

केंसर के चौथे स्टेज में पहुंच चुके मरीजों का होप में इलाज भी संभव है।‌ इसके लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके साथ मरीजों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि उनका दावा है कि होप सुपर स्पेशिलिटी एवं केंसर हास्पिटल जैसी सुविधा उत्तराखंड सहित आसपास के किसी भी राज्य के हॉस्पिटल में मौजूद नहीं है।

आगे बताते हुए डॉ एस के मिश्रा, ने कहा कि केंसर के मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनके इलाज के लिए होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल पूरी तरह तैयार है। होप में अब तक केंसर के 6 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है। आने वाले समय में हरिद्वार की पहचान स्वास्थ्य नगरी के तौर होगी इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव ने कहा हरिद्वार सहित समस्त उत्तराखंड के लोगों का सौभाग्य है कि डॉ मिश्रा ने दिल्ली को छोड़कर हरिद्वार को अपनी कर्मभूमि के तौर पर चुना और केंसर जैसी लाईलाज बीमारी से जूझ रहे मरीजों को होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल का तोहफा दिया।

तुलसी मानस पीठ के उत्तराधिकारी महंत कामेश्वर पुरी महाराज ने कहा कि धर्म और अर्थ के बाद हरिद्वार में स्वास्थ्य की त्रिवेणी का संगम होगा। इस हास्पिटल परिसर में नारायण शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मरीजों का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक चिकित्सा विधि से उपचार संभव होगा। आलोक गिरी महाराज ने कहा डॉ मिश्रा एस.आर. मेडिसिटी के माध्यम से लगातार मरीजों की सेवा कर रहे थे। अब होप सूपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में केंसर के मरीजों का भी इलाज संभव होगा।


डॉ आर के मिश्रा संयुक्त निदेशक होप अस्पताल, डॉ मनोज सिंह एमडी रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अंजुल श्रीमाली एमडी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ के एन गंभीर एमडी मेडिसिन, डॉ सुशील कुमार एमएस नेत्र रोग, डॉ विनीता कुमार एमडी पैथोलॉजी, वीनस कुमार एमडी एनेस्थीसिया, डॉ अरविंद एमडी मेडिसिन, स्वामी संतोषानंद जी महाराज, स्वामी कामेश्वर पुरी जी महाराज, स्वामी आलोक गिरी जी महाराज सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और भोजन प्रसाद ग्रहण कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *