हरिद्वार 11 अप्रैल 2025 आज दक्षिणेश्वर काली मंदिर में चंडी चौदस के शुभ अवसर पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें आयोजन करता वसंत कुमार जी ने हमें बताया कि यह भंडारा निरंतर 25 वर्षों से लगातार चल आ रहा है यह भंडारा दक्षिणेश्वर काली मंदिर के पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन श्री सुरेशानंद जी महाराज ने बसंत जी को दिया था जो निरंतर 25 वर्षों से लगातार चंडी चौदस के अवसर पर चला आ रहा हैl भंडारा बसंत सिंह चौहान जी और उनके दोनों भाई मिलकर कराते हैंl आगे मां काली के मंदिर के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि मां के इस सिद्धपीठ की महिमा कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर से कम नहीं है. गंगा की पावन धारा में बना एक ऐसा जागृत धाम, जहां गंगा दक्षिणवाहिनी होती है.

जो भी भक्त यहां सच्चे मन से अरदास लगाता है. माई उसके बड़े से बड़े विघ्न दूर कर देती है. मां काली को शनिवार का दिन बहुत प्रिय है. मां दुर्गा के इस दरबार में शनिवार के दिन मां काली बड़े से बड़ा संकट दूर करती है. इस दिन माता रानी का पसंदीदा भोग खिचड़ी का भोग लगाया जाता है. माई को नारियल, गुलाब पुष्प, काला जामुन, मीठा पान भी अर्पण किया जाता है. नवरात्रों के दिनों में मां की विशेष पूजा अर्चना की जाती
भंडारे में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान रानीपुर विधायक आदेश चौहान आदि इसके अतिरिक्त भंडारे में हरिद्वार बहादराबाद BHEL और दूर-दूर से भक्तगढ़ आये और माता रानी का भोजन प्रसाद ग्रहण किया