ग्रामीण भारत महोत्सव – महिला उद्यमिता और ग्रामीण विकास को मिलेगा नया मंच

कमल शर्मा
नगर – ग्रामीण भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक एवं सामाजिक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आदर्श युवा समिति द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से “ग्रामीण भारत महोत्सव” का भव्य शुभारंभ आज नगर विधायक श्री मदन कौशिक द्वारा किया गया। यह तीन दिवसीय महोत्सव 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक निर्मल विरक्त कुटिया, कार डेरा सेवा, निकट प्रेम नगर आश्रम चौक पर आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत की महिला उद्यमिता, स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों को एक प्रभावी मंच प्रदान करना है,

जिससे न केवल उन्हें बाजार में अवसर प्राप्त हों, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी बल मिल सके। शुभारंभ समारोह में विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों एवं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह प्रयास ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।” इस महोत्सव में प्रदर्शनी के रूप में देसी अचार, सुंदर मंदिर मॉडल, सजावटी कैंडल, स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार की गई ड्रेस सामग्री, जूट से बने पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद, उत्तराखंड की विशेषता बुरांश का जूस, पौष्टिक पहाड़ी दालें, और पारंपरिक मिट्टी के बर्तन जैसे प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने कहा, “यह मेला ग्रामीण महिलाओं की मेहनत, कौशल और आत्मनिर्भरता को मंच देने का प्रयास है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में आ सकें।” महोत्सव के दौरान उत्पाद प्रदर्शनी, विभिन्न कार्यशालाएं तथा जानकारीपरक सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसान, महिला उद्यमी, स्थानीय युवा और नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन बडोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक श्री अखिलेश डबराल, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय संत तथा आदर्श युवा समिति से सचिव श्री दलमीर सिंह, अंगराज सिंह, विनीता मेहता, विपिन कुमार, राजन, राहुल, ज्योति, सौरभ, शिखा, सुनीता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजक संस्था की सभी नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में भाग लें, स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *