6 अप्रैल,आज चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन यानी रामनवमी है। इस दिन देवी दुर्गा के साथ ही राम दरबार की भी पूजा की जाती है। कन्या पूजन किया जाता है l इसी अवसर पर लालढांग पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज द्वारा कन्या पूजन किया गया आज नवमी के उपलक्ष में चौकी इंचार्ज में कन्या को भोग लगाया कन्या पूजन के अवसर पर बोलते हुए चौकी इंचार्ज ने कहा कि आज रामनवमी भी है राम दरबार में भगवान राम के साथ ही देवी सीता, लक्ष्मण, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न की प्रतिमाएं रहती हैं। रामनवमी पर रामायण का पाठ भी करना चाहिए और रामायण की सीख को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज गगन मेढानी हेड कांस्टेबल शेर सिंह, सिद्धार्थ घड़ियाल आदि उपस्थित रहे l
लालढांग पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज द्वारा किया गया कन्या पूजन
