दिनांक 03/04/2025 को सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के निर्देशन में लक्सर रोड पर, गुरुराम राय स्कूल के पास, पंजाब नेशनल बैंक से पहले हितबद्ध व्यक्ति / श्री गौरव अग्रवाल द्वारा किये गये अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया तथा अनाधिकृत निर्माणकर्ता को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये ।
अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा किया गया सील
