कमल शर्मा
धर्म नगरी हरिद्वार में वैसे तो काफी प्रसिद्ध मन्दिर है लेकिन बीएचईएल से लगभग 2 किलोमीटर माँ सुरेश्वरी देवी का पौराणिक मन्दिर है। बताया जाता है इसका उल्लेख स्कंद पुराण में भी पाया जाता है।
इस बार नवरात्री के पहले दिन यहाँ माँ सुरेश्वरी देवी के दिन भर में हजारो श्रधालुओ ने दर्शन किये। मन्दिर की ओर से पुजारी प्रकाश जोशी ने बताया कि मन्दिर समिति की ओर से सुचारु व्यवस्था बनाने के लिए 10 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाए गए है। मन्दिर के बाहरी गेट पर एक सरकारी हैंडपंप खराब होने के कारण आने वाले श्रधालुओ को हाथ धोने और पीने के पानी की कमी महसूस हुई। जिसके बारे में शिवालिकनगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि पानी का लेवल चेक करके जल्दी ही यहाँ एक दूसरा हैंडपंप लगाया जायेगा, साथ ही मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मन्दिर तक सड़क भी पास हो गयी है जल्दी ही वन विभाग के साथ तालमेल करके सड़क बनाने का कार्य भी शुरू हो जायेगा। मन्दिर में एक श्रधालु द्वारा आने वाले भक्तो के लिए चाय की भी व्यवस्था की हुई थी। जिससे काफी मात्रा में भक्तगण डिस्पोजल को कुडेदान में न डालकर इधर उधर फेक कर अव्यवस्था फैला रहे थे। श्रधालुओ को चाहिए किसी भी मन्दिर जाकर अपनी वजह से गन्दगी या अव्यवस्था फैलाकर पाप के भागीदार न बने। इससे उत्तम हो कि कुछ समय वहाँ सफाई या अन्य व्यवस्था बनाने मे सहयोग देकर पुण्य के भागी बने। यहाँ आने वाले भक्तो के कार और बाईक, स्कूटी का राजा जी टाइगर रिजर्व की ओर से अलग अलग शुल्क भी लिया गया। विभाग की ओर से श्रधालुओ को बोर्ड आदि लगाकर वन मे रखी जाने वाली सावधानीयो के बारे में दिशा निर्देश दिये गए। नवरात्री में यहाँ काफी
श्रधालु भंडारे का आयोजन भी करते है।
हरिद्वार के मंसा देवी, चण्डी देवी, शीतला माता, बुद्धि माता, माया देवी, काली माता मंदिरों में दिन भर काफी भीड़ देखने को मिली।
प्रसिद्ध