कमल शर्मा
द्वितीय दिवस समारोह कार्यक्रम “वैद्य संस्कारम” के मुख्य अतिथि मनीष जी संस्थापक लाइव सीखो, HIIMS एवं वैद्य प्रशांत तिवारी संस्थापक धर्मा आयुर्वेद एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा किया गया।
आचार्य जी के द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में HIIMS और जीना सीखो आयुर्वेद के क्षेत्र में जा रहे प्रयास एवं कैंसर जैसी गंभीर और जटिल चुनौती को दूर करने के प्राकृतिक उपचार के बारे में बताया गया।
वैद्य प्रशांत तिवारी जी द्वारा जोड़ों के रोग, हड्डियों के रोग आदि के बारे में प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान किया गया। इसी के साथ क्विज कंपनी एवं वैद्यानिक भाषा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी स्नातकों को कार्यक्रम “वैद्य संस्कारम” की आयोजक संस्था आयुरांश फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष वैद्य अभिषेक द्वारा सम्मानित किये जाने के अवसर पर सभी स्नातकों को पुरस्कार वितरण किया गया।
आयुर्अंश शर्मा फाउंडेशन के प्रधान रणनीतिज्ञ वयोवृद्ध कार्यवाह श्री राम मोहन मिश्रा राष्ट्रीय सचिव वैद्या अश्विनी गुप्ता, वरिष्ठ सचिव वैद्य अतुल अग्रहरि, तकनीकी प्रमुख श्री ऋषभ वर्मा, वैद्याकृष्णा वैद्य वरुण गुप्ता, वैद्य जागेश्वर मोहन, वैद्या आदित्य मोहन, वैद्य विजय प्रेम सिंह, वैद्य बिलाल वैज्ञानिक, वैद्य वासु, वैद्या अग्रवाल अग्रवाल, वैद्या सृष्टि शर्मा, वैद्या नाटक पारीक, वैद्या अनुराधा चौधरी, वैद्या दादी, वैद्या सौम्य, वैद्या सौम्या। ,वैद्य रजनी, वैद्या हेमा, वैद्या नियोजि सिंह, वैद्या दीपक आनंद आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महिला विंक की प्रमुख वैद्य (सुश्री) प्राची शर्मा वत्स एवं वैद्य शिखा स्वामी द्वारा किया गया