कमल शर्मा
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार 23 मार्च 2025 को अपने तीन वर्ष पूर्ण करने जा रही है और यह कार्यकाल उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है। इस अवसर पर राज्य के सभी जनपदों में 22 मार्च से 26 मार्च तक बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक जगह पर उठाया जा सकता है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पिछले तीन वर्षों में धामी सरकार ने प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर ‘सबको समान अधिकार’ की संकल्पना को साकार किया। प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया। धार्मिक व सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा हेतु धर्मांतरण, देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा के लिए अवैध मजार ध्वस्तीकरण, थूक और लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।
धामी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर चलते हुए जनहितै
