नजीबाबाद की तरफ एक IOCL का एक तैल का टेंकर नंबर UP25ET4843 अनियंत्रित होकर लाहडपुर के पास नीचे गड्ढे में गिर गया

कमल शर्मा

आज दिनांक 18/03/25 को सांय लगभग 5 बजे नजीबाबाद की तरफ से एक IOCL का एक तैल का टेंकर नंबर UP25ET4843 अनियंत्रित होकर लाहडपुर के पास नीचे गड्ढे में गिर गया था जिसमें से तेल का रिसाव शुरू हो गया था, उक्त सूचना पर तत्काल श्रीमान क्षेत्राधिकार नगर महोदय और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे , फायर ब्रिगेड बुलाई और लालढांग में स्थित BPCL के इंजीनियर और NHAI की क्रेन बुलवा कर उक्त टैंकर को उचित सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ का ट्रेफिक रुकवा कर रोड किनारे लगाया गया और क्रेन की माध्यम से ही आगे ले जाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया है तैल का रिसाव बंद होने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी साथ थी ।इसमे कोई जनहानि नही हुई है ,
मौके पर वर्तमान में ट्रेफिक सामान्य रूप से गतिमान है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *