महिला विद्यालय डिग्री कालेज में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘स्त्री मुक्ति लीग’ द्वारा ‘पुस्तक एवं पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कमल शर्मा

श्री शीशराम मैमोरियल ट्रस्ट (रजि०नं० 101/7677) द्वारा संचालित सती कुण्ड कनखल हरिद्वार-249408 (यू०ए०) हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर से सम्बद्ध

नैक प्रत्यायन द्वारा ‘बी ग्रेड

दिनांक 07.03.2025

महिला विद्यालय डिग्री कालेज की सचिव डा० वीणा शास्त्री को सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, कनखल द्वारा सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 07.03.2025 को महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुण्ड, कनखल हरिद्वार में IQAC संगीत विभाग तथा स्त्री मुक्ति लीग के संयुक्त तत्वाधान से अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के सन्दर्भ में पुस्तक एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डा० वीणा शास्त्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संगीत की छात्राओं नेहा, लक्ष्मी, कोमल, पूनम, मोनिका कशिश शर्मा, इष्टा गौतम, प्रियांशी ने स्त्री मुक्ति गीत ‘वो शक्ति है, वो शक्ति है, कभी कभी वो शक्ति है. कभी कभी वो भक्ति है गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के सन्दर्भ में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, कनखल के श्री कमल चुटानी, शाखा प्रमुख व श्री वैभव वालिया, असिस्टेंट मैनेजर द्वारा महाविद्यालय की सचिव डा० वीणा शास्त्री को उनके शैक्षिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा० वीणा शास्त्री ने छात्राओं को समाज में महिलाओं को अपनी स्थिति सुदृढ करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप भविष्य की माताएँ है. आगामी सामाजिक परिवर्तन आपके ही कंधो पर है. इसलिए आगे आने वाली पीढी को महिलाओं के प्रति सम्मान देने के लिए आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गीता जोशी ने स्त्री मुक्ति लीग का धन्यवाद देते हुए उनके प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपका पोस्टर का संग्रह बहुत रोचक व प्रेरणादायक है और हम पुनः अपने महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित करते हैं। उन्होंने श्रीमती शकुन्तला शास्त्री द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महाविद्यालय की स्थापना को याद करते हुए छात्राओं को उनसे प्रेरित होने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने छात्राओं में स्वयं निर्णय लेने व उन्हें पूर्ण करने हेतु प्रयास के लिए प्रेरित किया। स्त्री मुक्ति लीग की गीतिका ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरूआत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस पुरूषों के विरूद्ध नहीं ब्लकि समाज में महिलाओं को समानता दिलाने के लिए है। उन्होंने छात्राओं के गीत की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्त्री मुक्ति लीग की शिवा के साथ महाविद्यालय की प्रो० प्रीति आत्रेय, श्रीमती सुजाता शर्मा, डा० आरती सैनी, सुश्री शताक्षी, श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा चौधरी, श्री अंकित गोइल, श्री श्रीकान्त, श्री विनीत कुमार, श्रीमती सीमा रानी व श्री बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *