कमल शर्मा
कुछ फैक्ट्री में बनने वाली नकली व सब स्टैंडर्ड दवाओं के बारे में SMAU चैंबर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग के अनुसार कुछ लोग दवा बनाने वाली बन्द पड़ी फैक्ट्रियों को किराए पर लेकर उन फैक्ट्रियों में डुप्लीकेट दवाइयां बना रहे हैं यह जो लोग नामी कम्पनियों की डुप्लिकेट दवाई बनाते हैं यह फैक्ट्री के मालिक नहीं होते हैं यह बंद पड़ी फैक्ट्री को किराए पर ले लेते हैं और वहां पर यह इस तरह का काम करते हैं। इसकी सूचना चैम्बर को मिलने पर चैंबर और फार्मा फैक्ट्री के मालिक ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर सूचित करता रहता है कार्रवाई करना न करना ड्रग कंट्रोलर व स्वास्थ्य विभाग का काम है अभी हाल ही में पिछले दिनों हरिद्वार सिडकुल में पकड़ी गई एक फैक्ट्री में बन रही नकली दवाई और नशीली दवाई पकड़ी गई थी जो ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पकड़ी थी लेकिन यह भी नकली फैक्ट्री थी फर्जी फैक्ट्री थी l