कमल शर्मा
कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 27-02-2025
नशा तस्करों के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही लगी हाथ बड़ी कामयाबी
ज्वालापुर पुलिस एवं ANTFके संयुक्त टीम और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध नशीले (दवाइयां .injection capsule) तस्करी में किया गया गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर की आड़ में किया जा रहा था नशीली मादक दवाइयां का कारोबार
*अभियुक्त के कब्जे से अवैध नशीले दवाइयां व इंजेक्शन व 170000 रुपए नगद बरामद **
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा उक्त आदेश के क्रम में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा उक्त आदेश के क्रम मेANTF/AHTU संयुक्त टीम के साथ दिनांक-26/02/2025 को सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर की दुकान पर नशीले दवाई इंजेक्शन कैप्सूल बेचने की सूचना प्राप्त होने पर इंद्र मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक की मौजूदगी छापा मारा मौके पर अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार मेडिकल स्टोर मै मिला जिसके द्वारा मेडिकल स्वामी होना बताया मेडिकल की दुकान की तलाशी ली गई तो मेडिकल स्टोर से अवैध नशीले दवाइयां -कैप्सूल- इंजेक्शन ,170000 रुपए नगद के साथ अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 83/2025 धारा 8/22/27A NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया
अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा
नाम गिरफ्तार अभियुक्त–
1- अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
अवैध नशीले दवाइयां व इंजेक्शन
(1. 2063 Tablets..
- 2400 capsules
- 15 injection.
- 112 बोतल सिरप )
- व 170000 रुपए नगद
पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
3- उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर ANTF
4-हे0का 342 राजवर्धन
5-हे0का0221 सुनील
6-का009 रोहित
7-का0 514 मनोज डोभाल