हरिद्वार 20 फरवरी 2025 गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 गुजरात प्रदेश में श्री रामनाथ महाराज व निरंजन नाथ महाराज के पावन सानिध्य में धर्म तथा सनातन की अलख जगाने जा रहा है दोनों संत महापुरुष मिलकर गुजरात प्रदेश में लाखों सदस्य जोड़कर अखाड़े को प्रबलता प्रदान करेंगे तथा गली गली घर घर सनातन की धर्म पताका फहराकर धर्म की अलख जगायेंगे मार्च में पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा रजि0 गुजरात प्रदेश में जगाएगा धर्म तथा सनातन की अलख
