कमल शर्मा
कनखल के वार्ड 25 में शतगुरू आश्राम में छत्रपति शिवाजी की पखवाड़ा जयंती संगोष्ठी पर प्रदेश संगठन मंत्री ने आशीष वाजपेयी अन्य वरिष्ठ जनों ने भारत माता व शिवाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना किया उन्होंने समुद्र की ताकत को पहचाना शिवाजी का जीवन चरित्र समाज के लिए आदर्श है हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कहा शिवाजी के विचारों को समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश के अलग-अलग जिलों व तहसील स्तर पर इसी तरह शिवाजी के शौर्य पराक्रम व विचारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जायेगा देश के वीर महापुरुषों की जन्म जयंती संगोष्ठियों से राष्ट्र जागरण से राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज अपना योगदान सुनिचित करेगा कार्यक्रम में मौजूद रहे विभाग अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सौरभ पावर मितुशी ललित मनीष अमित कमल आदि लोग मौजूद