आज के युग में जहा छोटे बच्चे वीडियो गेम रील बनाने में व्यस्थ है वहा ऐसे छोटे बच्चे घरों से दूर आत्मरक्षा के गुण सीखकर देश को और आगे बड़ाने का संकल्प ले रहे है: सुनील सेठी

आत्मनिर्भर देश निर्माण की रीड है नई पीढ़ी-सुनील सेठी। आज ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का समापन श्री योग अनुभव आश्रम खड़खड़ी हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष समाजसेवी सुनील सेठी एवं योग अनुभव महाराज श्री विश्वास पूरी फाइनल जीत पर बच्चो को एवं सभी प्रदेशों से आए कोच को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जिसमे मुख्य रूप से फाइनल विजेता किरण भिवानी हरियाणा से एवं सत्यप्रकाश रोहतक से जीते जिन्हें 11000 नगद इनाम के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई एवं अन्य टीमों से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालो में सीमा, रीना, गीता, सिद्धार्थ,अर्जुन, विकास, जतिन ,अश्वनी एवं सिल्वर मैडल पाने वालो में गौरव, हिमांशु, यशवीर वा ब्राज मैडल में रूपेश मयंक प्रीतम विवेक सम्मानित किए गए। साथ ही सभी प्रदेशों से आए कोच को भी सुनील सेठी एवं विश्वास पूरी द्वारा सम्मानित किया गया

।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर आयोजक मंडल को सुंदर आयोजन जो बच्चो को आत्निर्भर बनाकर आत्मरक्षा एवं निर्बल रक्षा का गुण सिखाते है बधाई देते हुए सुंदर आयोजन की शुभकामनाए प्रदान करते हुए कहा कि आज के युग में जहा छोटे बच्चे वीडियो गेम रील बनाने में व्यस्थ है वहा ऐसे छोटे बच्चे घरों से दूर आत्मरक्षा के गुण सीखकर देश को और आगे बड़ाने का संकल्प ले रहे है ऐसे बच्चो को प्रोत्साहित करना चाहिए जो आत्मरिर्भर देश निर्माण की रीड है । आयोजक मंडल के कोच रोहित वर्मा द्वारा बताया कि हर वर्ष हरिद्वार में ये आयोजन किया जाता है जिसमे पिछले 4 वर्षो से योगनुभाव आश्रम में आयोजन होता है जिसमे 4 साल से 18 साल तक के बच्चे विभिन्न राज्यों से यहां पोहचते है और आत्मरक्षा एवं निर्बल रक्षा को अभ्यास कर विशेष रूप से आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री रवि बांगा,तेज भान आयोजक मंडल नवीन कुमार, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, अर्जुन कुमार, नरेंद्र कुमार, साहिल,आशीष, सिद्धार्थ,नंदकिशोर पांडे ,विकास शर्मा,रोहित कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *