मुंबई जुहू में भक्तजनों के बीच समुद्र तट पर ज्ञान की वर्षा करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा भगवान की भक्ति और गुरु की सेवा जीवन में अति सुखदाई होती है भगवान की भक्ति मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाती है और गुरु की सेवा उसे सार्थकता प्रदान करने के साथ-साथ भगवान श्री हरि के चरणों में उंगली पड़कर ले जाती है गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते हैं ज्ञान भवसागर की नैया के गुरु ही तारणहार
