हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री अडोल आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव स्वामी परमानंद जी महाराज स्वामी नित्यानंद पुरी जी महाराज की परम कृपा अनुसार आश्रम में संत समागम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों के महंत श्री महंत महामंडलेश्वर तथा संत महापुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक श्री विनोद शर्मा ने कहा गुरु इस संसार में भक्तों के तारणहार है गुरु के बिना मनुष्य ईश्वर तक नहीं पहुंच सकता संत महापुरुष धर्म कर्म के माध्यम से मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु के बिना गति नहीं गुरु के बिना ज्ञान नहीं गुरु के बिना कल्याण नहीं इसलिए अगर अपना कल्याण चाहते हो तो गुरु जनों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलो भगवान का नाम लो भगवान राम आपके जीवन के सभी संता प समाप्त कर आपका कल्याण करेंगे