गणेश हरि आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित किया गया

हरिद्वार निर्मला छावनी स्थित श्री गणेश हरि आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत हरचरण सिंह जी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा संतों का सानिध्य प्राप्त होता है जगत में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु ही एक ओंमकार का रहस्य समझते हुए वाहेगुरु के श्री चरणों में ईश्वर के श्री चरणों में भक्तों को पल भर में उंगली पड़कर ले जाते हैं गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान गुरु ही भक्तों के कल्याण का माध्यम है इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र जी कटारिया ने कहा आज गुरु जी की 85 वी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब लोग आश्रम में आए हुए हैं बड़ा ही सुंदर संतों का समागम तथा कल्याणकारी वचन सुनकर भक्तजन अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ कर रहे इस अवसर पर महंत ज्ञान दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज कोठारी महंत सरजीत सिंह जी महाराज पंजाबी बाबा जी महाराज सतपाल जी महाराज धर्मदास महाराज देहरादून महाराज रमेशानंद रामदास महाराज सरवन दास महाराज श्याम गिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *