कमल शर्मा (हरिहर समाचार )
जन जन की सरकार जन-जन के द्वारा अभियान की आज वन विभाग के द्वारा नई पहल की गई प्रभाग दिवस के रूप में हर माह के लास्ट शनिवार को प्रभाग दिवस मनाया जाएगा

जन जन की सरकार जन-जन के द्वार मान्य मुख्यमंत्री जी के अभियान को आज वन विभाग हरिद्वार के द्वारा प्रभाग दिवस के रूप में आयोजित किया गया डिवीजन ऑफिस हरिद्वार मैं उपवन संरक्षण अधिकारी पूनम जी के द्वारा प्रभाग दिवस की शुरुआत की गई हरिद्वार रेंज के रेंजर शीशपाल जी एवं वन विभाग के अधिकारी के सहयोग से आज डिवीजन ऑफिस पर प्रभाग दिवस पर पहुंचे शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और तत्काल संज्ञान लिया गया और मौके पर समाधान करने का प्रयास किया गया

काफी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे थे गांव दिनारपुर में जंगली जानवरों से फसल की तबाह हो रही है उसकी शिकायत को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण वासी डिवीजन ऑफिस पर प्रभाग दिवस पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों द्वारा बताया गया कि वन विभाग की है अच्छी पहल जनपद हरिद्वार की समस्त रेंज में आज पर प्रभाग दिवस की शुरुआत की गई इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे
