हरिद्वार, उत्तराखंड में कांग्रेस की सियासत इस वक्त 14 दिसंबर की उस रैली पर टिकी है जिसे कांग्रेस अपनी अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक शक्ति-प्रदर्शन बताती है. ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नाम से होने वाली इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. इस बैठक ने न सिर्फ राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि कांग्रेस इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी हैl
इस अवसर पर बोलते हुए बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख श्री प्रियव्रत जी ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा की वोट चोरी अब किसी से छुपी नहीं है. उत्तराखंड के हर घर में इस पर चर्चा हो रही है. उन्होंने दावा किया कि 14 दिसंबर की रैली में न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता, बल्कि बड़ी संख्या में उत्तराखंड हरिद्वार, रुड़की बहादराबाद लक्सर के नागरिक सभी राहुल गांधी को सुनने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे l
