कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
श्यामपुर कांगड़ी से लेकर बाहर पीली तक पुराने हरिद्वार में कुछ स्थानों में लोक निर्माण विभाग की ओर से स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं ग्रामीण पिछले कई समय से मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे।
पुरानी हरिद्वार मार्ग के डामरीकरण के बाद यहां दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक का भी रफ्तार से वाहन चलाते हैं। मार्ग में कई स्थानों पर दोनों और गाने आबादी स्कूलों और मंदिर होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं घटती रहती हैं जिससे निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिख मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की थी जिस पर शुक्रवार को कांग्रेस स्थित सोमेश्वर मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजियाबाद मॉडल हाई स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अभियंता दीपक सिंह ने बताया कि जल्दी ही ऐसे स्थान पर जहां की स्पीड ब्रेकर लगवाने की आवश्यकता है वहां भी स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।
पुरानी हरिद्वार मार्ग में लगे ब्रेकर. कम होगी दुर्घटनाएं
