भेलकर्मी की पुत्री ने बढ़ाया हरिद्वार का मान, भोजपुरी लोक समिति द्वारा मिला प्रतिभा को सम्मान

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार। ब्लॉक 2, हीप, बीएचईएल, हरिद्वार मे वरिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत भोजपुरी लोक समिति के सक्रिय सदस्य बृजेश कुमार की पुत्री जिज्ञासा ने नीट 2025 के परीक्षा मे सफलता हासिल करते हुए तृतीय चरण की काउंसलिंग मे राजकीय मेडिकल कालेज कुशीनगर, (निकट गोरखपुर) उत्तर प्रदेश मे एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिला प्राप्त हुआ है।

गौरतलब है कि इस बार की नीट प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र विगत कई वर्षों की तुलना मे कठिन था। जिज्ञासा की माता सुषमा कुमारी ने बताया कि बेटी ने एन.टी.ए. द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा मे भी 95.57% के साथ क्वालीफाई किया था।

साथ ही कुछ ही महीनो पूर्व एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित बी.एस.सी. नर्सिंग (आनर्स) जो कि राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है। कठिन प्रतिस्पर्धा में प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करते हुए एम्स रायबरेली मे बी.एस.सी. नर्सिंग (आनर्स) मे अध्य्यनरत थी। जिज्ञासा की पढाई – लिखाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार में हुई। जिज्ञासा ने नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी उत्तराखंड के प्रतिषठित संस्थान हरिद्वार में स्थित रसायनम संस्थान मे वैभव त्रिवेदी एवं कुश मिश्रा के निर्देशन मे किया था।

बचपन से ही चिकित्सा क्षेत्र मे करियर बनाने की इच्छा रखने वाली जिज्ञासा ने अपनी इस सफलता का श्रेय कडी मेहनत, परिवार एवं शिक्षकजनों को बताया है। इस उपलब्धि पर बी. के. नंदन, संत कुमार, आर. यू. प्रसाद, संजय सक्सेना, रितेश कुमार श्रीवास्तव, जे. बी. सिंह, डी. एन. यादव, गौरव ओझा, संतोष कुमार तिवारी, विजेंद्र कुमार वर्मा, विनोद चौधरी, राजकुमार यादव, छोटेलाल, सुनील कुमार गुप्ता, अमरेंद्र पांडेय, अंगद यादव, घनश्याम यादव, सतीश कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, रवि यादव, चिरंजीव कुमार, संतोष यादव, आशुतोष कुमार, प्रभात त्रिपाठी, रंजीत सिंह, अनिल श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *