हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य परम विभूषित 1008 श्री श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा ईश्वर की भक्ति मनुष्य के जीवन का सार है जीवन सुधा रस है हमारे धर्म ग्रंथ हमें जीवन कल्याणकारी सुधारक प्रदान करते हैं भागवत कथा रामचरित्र मानस में मनुष्य के जीवन के कल्याण का रहस्य छिपा है यह पावन ग्रंथ मनुष्य को भवसागर पार तार देते हैं
भक्ति मनुष्य के जीवन का सार है श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज
