हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमा ध्यक्ष तथा श्री शिव हनुमान मंदिर सभापुर बालाजी दरबार के संस्थापक परम पूज्य परम विभूषित परम वंदनीय 1008 श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा भक्ति भक्तों के कल्याण का मार्ग है जो जीवन से अंधकार रूपी अज्ञानता का पर्दा हटाकर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय करती है यह भक्तों पर निर्भर है कि उनकी भक्ति कितनी सच्ची है उसमें कितनी निस्वार्थता है अगर आपकी भक्ति निस्वार्थ है तो कदम कदम पर किसी न किसी रूप में आपको भगवान श्री हरि के दर्शन होंगे गुरुजनों के सानिध्य में भगवान हरि की भक्ति भक्तों को कल्याण की ओर ले जाती है इस संसार में गुरु ही ऐसा माध्यम है जो भक्तों को सत्य की राह दिखा सकते हैं सभापुर बालाजी दरबार मे जो भी भक्त सच्ची आस्था और भक्ति के साथ आते हैं उनके जीवन के सभी संताप कष्ट बालाजी महाराज हर लेते हैं तथा उन्हें एक स्वस्थ सुख मय जीवन प्राप्त होता है