धर्म संस्कृति तथा भगवत कृपा संत सानिध्य का केंद्र बना श्री श्याम वैकुंठ धाम

हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम का निर्माण आश्रम के श्री महंत परम पूज्य धर्म धुरंधर परम विभूषित 1008 श्यामसुंदर दास जी महाराज ने वेदों में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर भक्तजनो के कल्याण हेतु कराया है परम विभूषित श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने लोक कल्याण की भावना से पतित पावनी मां गंगा की तलहटी में सुंदर श्री श्याम वैकुंठ धाम का निर्माण करा कर भक्तों को साक्षात भगवान हरि के वैकुंठ धाम के दर्शन कराए हैं हमारे पवन ग्रंथो मे जो भी तथ्य उल्लेखित है उन्हें ध्यान से इस श्याम बैकुंठ धाम में उल्लेखित किया गया है जो भी भक्त सच्ची आस्था सच्ची निष्ठा के साथ इस गुरु धाम में आता है उसके जीवन के सभी कष्ट संताप समाप्त हो जाते हैं भगवान विष्णु के हरि धाम में आने वाले भक्तजन अपनी मन्नतें लेकर आते हैं और उनके पूर्ण होने पर हंसते गाते खुशियां मनाते अपने घर जाते हैं आज संत महापुरुषों का एक समागम श्री श्याम वैकुंठ धाम मे आयोजित हुआ जिसमें संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा के अमृत वचनों ने भक्तों का जीवन धन्य और कृतार्थ किया इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य परम विभूषित ज्ञान और त्याग की साक्षात मूर्ति श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा गुरु जनों के चरणों की रज यानी धूल भक्तों के भाग्य को भी बदल देती है गुरु साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति है गुरु भक्तों के तारण हार है गुरु कल्याण और ज्ञान के दाता है गुरु की महिमा इस संसार में बड़ी ही अपरंपार है तो हे भक्तजनों गुरु की आज्ञा का पालन करो गुरु ही भव में बेड़ा पार लगाएंगे गुरुजनों के प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान सत्संग यज्ञ आदि सभी कार्यों में भक्तों का हित निहित होता है इस कलयुग में गुरुजन परम अवतार है अगर आपको संत महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है तो आप बड़े ही भाग्यशाली हैं मेरे परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री श्री पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे ज्ञान का एक विशाल सरोवर थे उन्हीं के द्वारा दिए गए ज्ञान के माध्यम से उनके द्वारा सुजाई गई युक्ति से मै भक्त जनों की पीड़ा और कष्ट दूर करने का प्रयास करता रहता हूं बालाजी की कृपा से गुरुदेव जी की कृपा से जो भी भक्त आते हैं उनके सभी मनोरथ बालाजी महाराज दरबार में पूर्ण करते हैं मैं तो सिर्फ मध्य हूं करते तो भगवान हरि भगवान बालाजी महाराज परम पूज्य गुरुदेव भगवान अलवर वाले बाबा जी हैं तो है भक्तजनों सच्ची निष्ठा से भगवान का ध्यान करो हरि का भजन करो भगवान हरि आपके सभी मनोरथ पूर्ण करेंगे नारायण नारायण नारायण श्री नारायण श्री नारायण श्री नारायण श्री नारायण श्री लक्ष्मी नारायण श्री लक्ष्मी नारायण श्री लक्ष्मी नारायण का जाप करो आपका घर धन-धान्य से भर जाएगा 26 मार्च 20 24 को होली के अवसर पर भक्तजनों की पीड़ा हरने हेतु बालाजी भगवान का दरबार लगेगा सभी के कष्टो का निर्माण निवारण होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *