भक्ति ही भवसागर पार जाने का आधार 26 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में लगेगा बालाजी दरबार श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा इस कलयुग में सत्संग सत्य की संगत हरि का भजन ही भक्तों के लिए भवसागर पार जाने का आधार है गृहस्थ जनों के लिए कुछ पल कुछ मिनट का सत्संग भजन पाठ पूजा ही पर्याप्त है साधु संतों के लिए उनकी परवर्ती तथा वृत्ति तथा मनो इच्छा के अनुसार कठिन भक्ति से ईश्वर उन्हें तपोबल प्रदान करते हैं क्योंकि संत महापुरुष अपने भक्तजनों के कल्याण के उद्देश्य से भक्ति करते हैं ताकि उनका कल्याण हो उन्हें उन्नति का पथ प्राप्त हो उनके भक्तों की सभी इच्छाएं भगवान पूर्ण करें इसलिए साधु संत कठोर तपस्या से अर्जित तपोबल अपने भक्तों के कल्याण इस जगत के कल्याण के लिए करते हैं इस संसार में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है संत महापुरुषों के प्रतिएक कार्य में भक्तजनों का हित निहित होता है इसी भावना के निहित होकर परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा जी महाराज के परम शिष्य सतगुरु देव 1008 श्यामसुंदर दास जी महाराज होली के पावन पर्व पर 26 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में भक्त जनों की पुकार सुनकर श्री बालाजी के दरबार में पधार रहे हैं सभी भक्तजनों की अर्जियां बाची जाएगी तथा बालाजी महाराज उनके सभी दुख दर्द कष्ट हरेंगे
श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में लगेगा बालाजी दरबार श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज
