कमल शर्मा हरिद्वार 28 फरवरी 2024 को पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े में ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी महंत रामेश्वर पुरी जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री राम रतन गिरी जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जन्म समाज को कल्याण का मार्ग दिखाने के लिए होता है उनका संपूर्ण जीवन समाज को दिशा प्रदान करने में व्यतीत होता है महापुरुषों का सानिध्य जिन भक्तों को मिलता है वह बड़े ही भाग्यशाली होते हैं संत महापुरुषों के प्रत्येक धर्म कर्म के कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर महंत रवि पुरी महाराज दिगंबर राजपुरी महाराज महंत राधे गिरी महाराज दिगंबर महेश भारती महाराज दिगंबर राकेश गिरी महाराज दिगंबर गंगा गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत भक्त उपस्थित थे सभी ने परम पूज्य महंत रामेश्वर पुरी को अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की