कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार, आज श्री पंच दश नाम आवाहन अखाडे के महामंत्री श्री महंत सत्य गिरि जी महाराज से शिष्टाचार भेंट हुई जिसमें अखाड़े से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों को लेकर चर्चा हुई महाराज श्री ने अखाड़े द्वारा नियुक्त तीनों उपाध्यक्ष के विषय में बताते हुए कहा कि हमारी अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तीन उपाध्यक्ष श्री महन्त सुन्दर पुरी 16 मढी, श्री महन्त जय विजय भारती 4 मढी व श्री महन्त अवधुत गिरी 14 मढी बनाए गए। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सभी का स्वागत किया गया। बैठक में अखाडे की नई बिल्डिंग का 2 अप्रैल 2026 को उद्घाटन किया जाना तय हुआ। इसके साथ की अखाड़े के आंतरिक विषयों पर भी चर्चा की गई l आगे कुंभ के विषय में बातचीत करने पर श्री महंत सत्यागिरी जी महाराज ने कहा कुंभ सनातन का महापर्व है कुंभ की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं l 2027 में नासिक-त्र्यंबकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ और हरिद्वार में अर्धकुंभ, दोनों बड़े आयोजन होंगे, जिनकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.
आवाहन अखड़े को मिले तीन उपाध्यक्ष-महामंत्री श्री महंत सत्य गिरि जी महाराज
