कमल शर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे पति और देवर को गिरफ्तार किया है। जिनको पुलिस ने दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पीडित भाई ने पति समेत ससुरालियों पर दहेज के खातिर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
कलियर थाना एसओ दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि अचपाल पुत्र सही राम निवासी ग्राम हलवाना थाना फहतेपुर जनपद सहारनपुर ने 04 मार्च 24 को थाना कलियर पर तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि उसकी बहन की शादी 2022 में ग्राम हबीबपुर निवादा निवासी रविन्द्र से हुई थी। आरोप हैं कि ससुराल पक्ष उसकी बहन को दहेज के खातिर प्रताड़ित करते थे। जिन्होंने उसकी बहन की दहेज के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने पीडित भाई की तहरीर पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया।
सीओ रूड़की नरेन्द्र पंत द्वारा घटना में सम्मलित आरोपितों को गिरफ्तार करने के संबंध में नोटिस जारी किए गए। जिसके आधार पर पुलिस टीम में मुखबिर की सूचना पर घटना के दिन से ही फरार चल रहे मृतका के पति रविन्द्र पुत्र पप्पूराम निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना कलियर हरिद्वार व देवर विकास को गांव के पास से ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिनको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।