कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार, 13 दिसंबर 2025, आज श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज से शिष्टाचार भेंट करने श्री पंच दश नाम आवाहन अखाडे के महामंत्री श्री महंत सत्य गिरि महाराज निरंजनी अखाड़ा पधारे l इस अवसर पर बोलते हुए श्री रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि होने वाले अर्धकुंभ को लेकर उत्तराखंड सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. धामी सरकार अर्धकुंभ को लेकर तैयारी कर रही है. साल 2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ का आयोजन होना हैl

इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए श्री महंत सत्य गिरि महाराज ने कहा कि अर्धकुंभ 6 साल में एक बार होता है. अर्धकुंभ प्रयागराज और हरिद्वार में ही होता है. आखिरी अर्धकुंभ 2019 में प्रयागराज में हुआ था. अब 2027 में होने वाले अर्धकुंभ को लेकर हरिद्वार में तैयारी चल रही है.प्रयागराज के बाद अगला महाकुंभ महाराष्ट्र के नासिक जिले में आयोजित होगा। 2027 में नासिक से लगभग 38 किमी दूर त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा l
