क्षमतावान फसल: मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन विषय पर एक प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी में ग्राम प्रधान श्री कमलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में hui आयोजित

भरसार विश्वविद्यालय के पर्वतीय कृषि महाविद्यालय, रानीचौरी टिहरी गढ़वाल में संचालित अखिल भारतीय क्षमतावान फसल अनुसंधान कार्यक्रम अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के कृषकों हेतु संचालित टीएसपी योजना हेतु क्षमतावान फसल: मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन विषय पर एक प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी में ग्राम प्रधान श्री कमलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । वैज्ञानिक डॉ अरुणिमा पालीवाल द्वारा गोष्ठी का संचालन करते हुए कृषकों को क्षमतावान फ़सलो के महत्व, खेती के साथ- साथ मृदा परीक्षण तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर जानकारी प्रदान की गई । डॉ शिखा, पशु वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को उत्तम पशु आहार प्रबंधन के साथ- साथ सर्दियो में पशुओं में होने वाले रोगों, उनके उपचार सहित टीकाकरण,स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा कृषकों को देय विभिन्न देय सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई । इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनोद जोशी द्वारा संतुलित उर्वरक प्रबन्धन पर जोर देते हुए नैनो उर्वरकों के प्रयोग विधि आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । डा अंजना चौहान द्वारा कृषकों के साथ खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के संबंध में कृषक वैज्ञानिक संवाद किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एम. एस. यादव द्वारा कृषकों को संबोधित करते हुए आधुनिक तकनीक से खेती करते हुए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर योजना अंतर्गत चयनित 50 कृषकों को छोटे कृषि यंत्रों सहित सूक्ष्म पोषक तत्व, कृषि रक्षा रसायन का निःशुल्क वितरण किया गया । अंत में ग्राम प्रधान श्री कमलेश द्विवेदी द्वारा वैज्ञानिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार का कार्यक्रम किए जाने का अनुरोध किया गया ताकि कृषकों तक सरकार की योजनाएं आसानी से पहुँच सके और उसका लाभ प्राप्त हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *