पीली कोठी चिदानन्द आश्रम में विशाल संत समागम हुआ संपन्न

पीली कोठी चिदानन्द आश्रम में विशाल संत समागम संपन्न हरिद्वार, बैरागी कैंप स्थित पीली कोठी चिदानन्द आश्रम में श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्रतिष्ठा स्थापना समारोह तथा विशाल संत समागम आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार के सभी मठ मंदिर आश्रम अखाड़ो से आयें महंत महामंडलेश्वर श्री महंत तथा संत महापुरुषों ने भाग लिया महंत रामानंद जी महाराज ने कहा जहां संत महापुरुषों के पावन चरण पड़ जाये वह स्थान तीर्थ हो जाता है महामंडलेश्वर राम मुनि महाराज ने कहा संत महापुरुषों के पावन वचन मनुष्य के भाग्य का उध्दार कर देते हैं

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर परमात्मा देव महाराज ने कहा भजन सत्संग और सत्य कर्म मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी निधि है महंतस्वामी वीरेंद्रानन्द वीरेंद्र स्वरूप महाराज कांगड़ी गाजीवालावालो ने कहा जिस मनुष्य को गुरु की शरण प्राप्त हो जाती है सतगुरु देव धर्म कर्म के माध्यम से उसेउंगली पड़कर भवसागर पार करा देते है इस अवसर पर स्वामी महंत कृष्ण स्वरूप महाराज महंत शुभम गिरी महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत ज्ञानानंद महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल संत भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *