कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार | 10 जनवरी 2026
आज दिनांक 10 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 10:30 बजे पायलट बाबा आश्रम, कनखल (हरिद्वार) में राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में एक भव्य संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संयोजक ठाकुर विशाल सिंह राणा, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल हरिद्वार रहे।
इस कार्यक्रम को पायलट बाबा आश्रम के महंत श्री करण गिरी महाराज द्वारा आर्थिक एवं नैतिक सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार नगर पार्षद श्री अनिल कुमार जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में महंत श्री करण गिरी जी महाराज एवं ठाकुर विशाल सिंह राणा उपस्थित रहे, जबकि मोतीराम बाबा शनिदेव मंदिर हरिद्वार के प्रतिनिधि भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
संगठनात्मक विस्तार एवं दायित्व घोषणाएँ
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार एवं सक्रिय, कर्मठ तथा ईमानदार कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपना रहा। इस अवसर पर निम्नलिखित पद घोषणाएँ की गईं—
योगेश सिंग्वाल – नगर अध्यक्ष, हरिद्वार
जैकेश गिरी – नगर अध्यक्ष, गौरक्षक केंद्र, हरिद्वार
अंशुल नामदेव – खंड अध्यक्ष, जमालपुर
अमन नामदेव – खंड उपाध्यक्ष, जमालपुर
अक्षय कुमार – खंड अध्यक्ष, रावली महदूदनगर
सोनू कश्यप – खंड मंत्री, डी टिबरी, हरिद्वार
सावंत कुमार – खंड अध्यक्ष, सीतापुर
विशाल राणा का जोशीला संबोधन
मीडिया को संबोधित करते हुए ठाकुर विशाल सिंह राणा ने कहा कि यह कार्यक्रम उन कार्यकर्ताओं के सम्मान और पदोन्नति के लिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने लंबे समय से संगठन के लिए निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल केवल एक संगठन नहीं बल्कि हिंदू समाज की चेतना है। जो कार्यकर्ता हर परिस्थिति में संगठन के साथ खड़े रहते हैं, उन्हें आगे बढ़ाना संगठन का कर्तव्य है।
उन्होंने वर्तमान अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदू समाज को सजग, संगठित और जागरूक रहना चाहिए। उनका संबोधन अत्यंत जोशपूर्ण, ओजस्वी और प्रेरणादायक रहा, जिसने सैकड़ों कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया।
महंत करण गिरी जी महाराज का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत श्री करण गिरी जी महाराज ने कहा कि हरिद्वार की पवित्रता, परंपरा और सांस्कृतिक मर्यादा की रक्षा के लिए हिंदू समाज को एकजुट रहना होगा। उन्होंने गंगा सभा द्वारा कुंभ क्षेत्र को लेकर रखी गई मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया।
कार्यकर्ताओं का संकल्प
नव नियुक्त एवं पदोन्नत कार्यकर्ताओं ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे पहले से अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ संगठन के लिए कार्य करेंगे तथा हिंदू समाज की रक्षा और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।
युवाओं की सशक्त उपस्थिति
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में हिंदू नए युवक उपस्थित रहे।
राहुल शर्मा, अमित चौहान, दीपक रावत, मोहित कश्यप, अंकित नेगी, सौरभ वर्मा, रोहित सिंह, अजय ठाकुर, नितिन भंडारी, विवेक पंवार, आकाश जोशी, मनीष गुसाईं, हर्ष राणा, कपिल कुमार, सचिन कश्यप, पंकज शर्मा, गौरव नेगी, अनिल रावत, विनय चौहान, रवि सिंह, शैलेंद्र भट्ट, योगेश राणा, प्रवीण कुमार, नीरज शर्मा, विकास नेगी, शिवम कश्यप, करण चौधरी, आदित्य राणा, रजत कुमार, मयंक शर्मा, हेमंत नेगी, कुलदीप सिंह, सुनील रावत, अरुण चौहान, सुमित शर्मा, आशीष नेगी, ललित राणा, धीरज कश्यप, रोहन वर्मा, निखिल शर्मा, देवेंद्र रावत, सचिन नेगी, हरीश चौहान, मनोज कुमार, लोकेश राणा, अभिषेक शर्मा, अक्षय नेगी, विशाल चौहान, दीपांशु कश्यप, प्रियांशु रावत, तरुण शर्मा, शुभम नेगी, नमन चौहान, कृष्णा राणा, मोनू कश्यप, रितेश शर्मा, अंकुर नेगी, चेतन रावत, गौरव शर्मा, वैभव चौहान, अमन नेगी, राजेश राणा, हर्षित कश्यप, निखिल रावत, सिद्धार्थ शर्मा, मोहित नेगी, दिनेश चौहान, कमल कश्यप, लोकेश शर्मा, अर्जुन राणा, पारस नेगी, यशवंत चौहान, राजीव शर्मा, शशांक रावत, मनीष कश्यप, दीपक नेगी, सौरव चौहान, नीरज राणा, नवीन शर्मा, पवन नेगी, जितेंद्र चौहान, श्याम कश्यप, शिवम रावत, राघव शर्मा, मयूर नेगी, संदीप चौहान, अजय कश्यप, विवेक रावत, करण शर्मा, अमन चौधरी — यह सभी मौजूद रहे, साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य हिंदू युवा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मीडिया सहयोग _पत्रकार श्री पुलकित सिंह नारंग एवं उनके सहयोगी श्री तेग सिंह नारंग
जारीकर्ता
ठाकुर विशाल सिंह राणा
जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल, हरिद्वार
मोबाइल: 9105171094
ईमेल: [ranavishal68039@gmail.com]
