PM Modi ने किया 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग आगाज, शिव तांडव और लेजर शो ने भरा जोश

हरिद्वार, हर्षिता।उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ हो गया है. पीएम मोदी ने देहरादून में आयोजन स्थल पहुंच कर नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के ओलंपियंस से मुलाकात की. देशभर के 9545 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स रहेगी. उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है. यह प्रक्रिया अभी जारी है. गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग ले रहे हैं. टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा 17 से 18 हजार तक जाएगा. उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग ने नेशनल गेम्स के लिए शानदार तैयारी करने का दावा किया है. राष्ट्रीय खेलों की 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं. उद्घाटन समारोह के बाद 29 जनवरी से खेल प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से रात तक चलेंगी

पीएम मोदी बोले- देश 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए जोर लगा रहा
पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिख रही है. पीएम ने इस आयोजन के लिए सीएम धामी की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यहां ग्रीन गेम्स हो रह है, ई वेस्ट से मेडल तैयार हो रहे हैं. आज खेल के माहौल को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है. खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे कई राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन किए जा रहे हैं. आज भाजपा के कई सांसद खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने क्षेत्र में संसदीय खेल कूद प्रतियोगिता को अंजाम दे रहे हैं. पीएम ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र काशी में हर साल 2.5 लाख खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. खेल में आगे बढ़ने से देश की शान बढ़ती है और देश के विकास से खेल को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा को जब एक खिलाड़ी खेलता हे तो पूरा इको सिस्टम बनता हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ में खेल के सामान की मैन्यूफक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम ने कहा कि देश के खिलाड़ी मुझे PM नहीं अपना परम मित्र मानते हैं. देश भर में आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खो खो ओर शतरंज की इंडिया की टीम चैंपियन बनी हैं. खिलाड़ी आज स्पोर्ट्स को एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी नहीं, बल्कि प्रमुख करियर चॉइस के रूप में खिलाड़ी स्पोर्ट्स को ले रहे हैं. Pm ने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा हैं. उन्होंने कहा कि देश ओलंपिक के लिए तैयार हो रहा है. अवस्थापना विकास को विकसित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *