कमल शर्मा
खन्ना नगर वार्ड नंबर 19 से मोनिका सैनी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी किरण जैसल विधायक मदन कौशिक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व मेयर मनोज गर्ग महामंत्री आशु चौधरी आशुतोष शर्मा मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी विमल कुमार आदि ने किया इस अवसर पर ने संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस चिंतित है कांग्रेस प्रत्याशियों को लगने लगा है कि उनकी जमानत जप्त होगी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान कियाl

विकास केवल भाजपा ही कर सकती है कांग्रेस राज्य में मात्र भ्रष्टाचार ही कर सकती है इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने कहा कि जो उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में दिख रहा है उससे भाजपा की जीत तो तय है ही हमें तो अब जीत के अंतर को इतना बढ़ाना है कि भविष्य में कांग्रेस का सिंबल लेने को कार्यकर्ता ही नहीं मिल पाएंगे उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा प्रदेश में भाजपा सांसद और विधायक भी भाजपा के और मेयर पद पर भाजपा की विजय से हरिद्वार में विकास के नए आयाम मिलेंगे और हरिद्वार जो विश्व स्तर पर अपनी धार्मिकता के कारण जाना जाता है वह विकास की दृष्टि से भी जाना जाएगा l

भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल जी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया है निश्चित रूप से मैं उस विश्वास पर मै खरा उतरूंगी और जनता की तन मन धन से सेवा करूंगी l

इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी ममता नेगी रविकांत शर्मा राजकमल शर्मा राजीव शर्मा श्रवण गुप्ता हरिवंश वशिष्ठ हरिमोहन तनेजा मनीष गर्ग मनोज गर्ग दर्शन लाल शर्मा आकाश शर्मा एच सी कुकरेजा अशोक गर्ग आशा सारस्वत लक्ष्मी नेगी अनीता नेगी आशा नेगी रूप नेगी आशा पंत आशीष नेगी नमिता बहुखंडी अंश मल्होत्रा अरविंद सैनी नवीन झा सुरजीत भारद्वाज नरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे l