अमार्यादित भाषा और झूठे आरोप लगाने के लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे स्वामी शिवानंद: विक्रम भुल्लर

कमल शर्मा

हरिद्वार। भरतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रल भुल्लर ने मातृसदन के स्वामी शिवानंद द्वारा भेजे गए मानहानि के नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहाकि कोई भी नोटिस उन्हें सच बोलने से नहीं रोक सकता। और ऐसे नोटिस से वह डरने वाले हैं। स्वामी शिवानंद द्वारा भेजे गए काूननी नोटिस को तथ्यात्मक जवाब देने के साथ बाबा के चरित्र को जनता के समक्ष उजागर किया जाएगा।


प्रेस क्लब में बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए विक्रम भुल्लर ने कहाकि स्वामी शिवानंद द्वारा उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री, उनके परिवार व वरिष्ठ नेताओं और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर खनन को लेकर झूठे आरोप और अभद्र टिप्पणी की गई थी। कहाकि राजनेताओं और हरिद्वार की जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना संत परम्परा और सामाजिक मर्यादा दोनों का अपमान है, जो स्वामी शिवानंद द्वारा किया गया l


उन्होंने अमार्यादित भाषा और झूठे आरोप लगाने के लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहाकि इस प्रकार का व्यवहार गंगा संरक्षण की लड़ाई को हिस्सा नहीं हो सकता। कहाकि यदि स्वामी शिवानंद गंगा के लिए सच में चिंतित हैं तो उन्हें इसके लिए ठोस और वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत करना चाहिए। अर्मायादित भाषा का प्रयोग कर और अराजकता फैलाकर स्वंय का महिमाण्डन किया जाना उचित नहीं हैं।


विक्रम भुल्लर ने स्वामी शिवानंद पर गंगा संरक्षण की आड़ लेकर समाज में भ्रम और अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए शहर की जनता से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहाकि अपने आरोपों के लिए स्वामी शिवानंद समाज से तत्काल माफी मागे अन्यथा उनकी स्वाथपूर्ण और झूठी राजनीति का हर मंच पर पर्दाफाश करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर रविकांत मलिक, आशीष चौधरी, हितेश चौहान, योगेश चौधरी, रितिक, अमन, शाहरुख, मनोज, प्रदीप, नवजोत, दीपांशु आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *