कमल शर्मा
मेयर पद के लिए सुनील सेठी बने हरिद्वार के व्यापारियों, पंजाबी समाज, सर्व समाज की पहली पसंद । व्यापारी वर्ग हो या सर्व समाज के लिए जनहित प्रयास लगातार पिछले कई वर्षों से सुनील सेठी ने एक अलग स्थान हरिद्वार की राजनीति में अपने जनहित व्यापारहित कार्यों से स्थापित किया जिसमें हर वर्गीय व्यक्ति हो या समाज सभी के लिए समाज से जुड़े विषयों पर जनहित के मुद्दों पर शासन प्रशाशन का ध्यान आकर्षित कर आम इंसान की समस्या से निजात को सुनील सेठी द्वारा धरातल पर कार्य किया जाता रहा इन्हीं सब विशेषताओं जनसेवा को देखते हुए आज के समय में भाजपा से मेयर पद के लिए विभिन्न नामों पर सुनील सेठी का नाम हर व्यक्ति की जुबान के साथ भाजपा के शीर्ष नेताओं पर है विश्वशनीय सूत्रों की माने तो उत्तराखंड के भाजपा के कई शीर्ष नेता भी हरिद्वार नगर निगम सीट को जितने के लिए इस बार पंजाबी समाज से संबंध रखने वाले किसी धरातली सामाजिक व्यक्ति को मेयर लड़वाने की तैयारी में है उसी आधार पर सुनील सेठी की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है क्योंकि समाज के कई वर्गों के लिए हमेशा संघर्षित सेठी को जनता का व्यापारियों का सर्व समाज का आशीर्वाद भी मिलता दिख रहा है इस विषय पर सुनील सेठी से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार का विकास ओर जनता के द्वार तक निगम की सुविधाएं लाना है जिस पर जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है अगर पार्टी मुझे पर भरोसा जताती है तो निश्चित बड़े अंतर से नगर निगम सीट जीती जाएगी और जो भी पार्टी का निर्णय होगा वो मुझे स्वीकार होगा।