जागरूकता की कमी से होते हैं पायरिया जैसे रोग: डॉ0 इला एस.चावला

कमल शर्मा

हरिद्वार 11 दिसंबर 2024, आज भीमगोड़ा पंजाब सिंध क्षेत्र में “*पर्ल डेंटल क्लीनिक*” का शुभारंभ हुआ l क्लीनिक में दांतों से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा l जिसमें प्रमुख रूप से रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्लीचिंग, स्केलिंग, गम सर्जरीज ,बोन का उगना पायरिया का ट्रीटमेंट ,दांत हिलते हैं उनका इलाज, ब्रेस लगवाना, दांतों को निकलवाना आदि दांतों के हर तरह का इलाज किया जाएगा l

क्लीनिक में ऑर्थो पेशेंट्स व बच्चों के दांतों का सभी तरह के इलाज की सुविधा रहेगी l आकस्मिक स्थिति में भी मरीज को इलाज की सुविधा मिलेगी l डॉ इला ने बताया की क्लीनिक में मसूड़े और हड्डी से संबंधित सभी रोगों का इलाज उपलब्ध कराया जाएगा तथा लेजर ट्रीटमेंट भी उपलब्ध होगा l उन्होंने बताया कि आज जागरूकता की कमी से लोग रोग की पहचान नहीं कर पाते हैं और पायरिया जैसे रोग उन्हें लग जाते हैं जिसका पता उन्हें तब चलता है जब उनके दांत गिरने लगते हैं l

उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के रोगों के इलाज के साथ-साथ उनको जागरूक करने का भी काम किया जाएगा l इस अवसर पर भाजपा नेता मदन कौशिक, युवा भाजपा नेता विदित शर्मा, शैंकी चावला (पति ), एडवोकेट बलराम शर्मा, (पिता)शीतल चावला, चारू शर्मा, सोनम चावला,सौरभ जोशी , इलांश्या(पुत्री), हरयान(पुत्र),

सुभाष कपिल, महेंद्र अरोड़ा, डाक्टर श्यामपुरी , एडवोकेट नितिन शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय अरोड़ा, भाजपा नेता तरुण, नय्यर पंकज शर्मा,आदि गणमान्य और परिवार के सदस्य उपस्थित रहेl क्लीनिक का समय सुबह 10 से 1 तथा शाम 5 से 8 रहेगा l विशेष=प्रत्येक रविवार ओपीडी की सुविधा मरीजो को मुफ्त मिलेगी l समय 11 से 2 का रहेगा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *