श्री रामलीला समिति(रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राम जानकी विवाह का उत्सव

कमल शर्मा

हरिद्वार 7 दिसंबर 2024,रामलीला समिति(रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के द्वारा श्री राम जानकी विवाह का उत्सव बड़े ही धूमधाम राम मंदिर के प्रांगण में मनाया गया।इस उत्सव पर समिति के संरक्षक नरेन्द्र अधिकारी,अध्यक्ष श्री राम सरदार,प्रबंधक नितिन अधिकारी एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।
भागवताचार्य वासु मिश्रा एवं भजन गायक अंकित शर्मा द्वारा सस्वर विवाह प्रसंग का पाठ किया गया।


प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी का दिन विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जनकनन्दिनी माता सीता और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का विवाह हुआ था। इस दिन भगवान श्रीराम-माता सीता का व्रत-पूजन, उपवास रखकर पूरे मन से, सच्ची श्रद्धा और लगन के साथ माता सीता और प्रभु श्रीराम की उपासना करने से व्रतधारी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 
इस अवसर पर तन्मय वशिष्ठ(महामंत्री श्री गंगा सभा हरिद्वार),नितिन गौतम(अध्यक्ष श्री गंगा सभा हरिद्वार)विशाल गर्ग(प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा)उज्जवल पण्डित,पुनीत त्रिपाठी,सचिन गौतम,शैलेष गौतम,अवधेश मिश्र,श्रीकांत वशिष्ठ,दिवाकर श्री कुंज,विशाल सिखौला,नवीन सिखौला,सचिन कौशिक,अनिल कौशिक,विपिन गुप्ता,विक्की तनेजा,दिनेश शर्मा,राहुल श्रोत्रिय, किमित जयवाल,विरेन्द्र कौशिक, अवधेश पटुवर,निशांत भक्त, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *