हरिद्वार 13 नवंबर 2024 को श्रवण नाथ नगर स्थित नृसिंह पीठ आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नारायण दास जी महाराज की पावन स्मृति में 36 वां वार्षिक भंडारा परम पूज्य गुरुदेव जगत गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी अयोध्या दास जी महाराज की पावन अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु रामानन्दाचार्य श्री अयोध्या दास जी महाराज ने कहा इस संसार में धर्म कर्म और ईश्वर भक्ति ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है यह अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा गुरुजन इस धरती लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति है जो भी गुरु के बताये मार्ग पर चलता है वह सदैव कल्याण की ओर बढ़ता है गुरु के श्री मुख से निकला एक-एक वचन सत्य होता है तथा भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है गुरुजनों से प्राप्त होने वाला ज्ञान मनुष्य के लिये अति फलदाई होता है गुरु जन धर्म कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों का लोक और परलोक सुधार कर उन्हें भवसागर पार कर देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा राम नाम की नैया में जो लोग सवार होते हैं वह भवसागर पार हो जाते हैं इस संसार में राम नाम ही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है जो सच्चे मन से भगवान श्री राम माता वैदेही की आराधना करता है वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री हरि के चरणों में विलीन हो जाता है इस अवसर पर महंत नारायण दास पटवारी महंत विष्णु दास महाराज महंत सूरज दास महंत राजेंद्र दास महाराज प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी वैष्णवी जय श्री महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल निर्वाण कमल दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत महामंडलेश्वर भक्तजन उपस्थित थे
Related Posts
लंका दहन,विभीषण शरणागति लीला का रंगमंच पर भव्य मंचन
- Kamal Sharma
- October 9, 2024
- 0