कमल शर्मा
हरिद्वार 10 नवम्बर, 2024- खण्ड विकास अधिकारी नारसन जयेन्द्र भारद्वाज ने अवगत कराया कि विगत वर्षों की भांति वित्तीय वर्ष 2024-25 में युवा कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा खेल महाकुम्भ-2024 का आयोजन किया जा रहा है। विशेष प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड शासन देहरादून के पत्र संख्या 545, दिनाँक 23 सितम्बर 2024 के क्रम में विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है, जिसके क्रम में विकास खण्ड नारसन में खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ- 2024 का आयोजन दिनांक 13.11.2024 से 15.11.2024 तक राजा महेन्द्र प्रताप प्रेम विद्यालय इण्टर कॉलेज गुरूकुल नारसन एवं राजा महेन्द्र प्रताप डिग्री कॉलेज गुरूकुल नारसन में किया जाना है। जिसमें दिनाँक 13.11.2024 को आयु वर्ग अण्डर-14 के बालक/बालिका, दिनाँक 14.11.2024 को आयु वर्ग अण्डर-17 के बालक/बालिका एंव दिनाँक 15.11.2024 को आयु वर्ग अण्डर-20 के बालक/बालिका की विभिन्न प्रतियोगिताओं-एथलेटिक्स, वॉलीबाल, खो-खो एवं कबड्डी का आयोजन किया जायेगा, उपरोक्त तीनो आयु वर्ग के प्रतिभागी उपरोक्त तिथियों पर प्रतियोगिता स्थल पर पहुच कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ में आयु वर्ग अण्डर-14 एवं आयु वर्ग अण्डर-17 के चयनित प्रतिभागी ही विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पायेंगें, आयु वर्ग अण्डर-20 की समस्त प्रतियोगिताएं सीधे विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जायेंगी।
———–