कमल शर्मा
द्वितीय मा गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए जिनमें पहला मैच नॉर्दर्न रेलवे एवं सी आई एस एफ के बीच खेला गया जिसमें सीआईएसफ ने 65–57 से जीत दर्ज की दूसरा मैच वेस्टर्न रेलवे एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच खेला गया जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 83–50 से जीत जीत दर्ज की तीसरा मैच एयरफोर्स वर्सेस दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें एयरफोर्स ने 72–56 से जीत दर्ज की चौथा मैच आर्मी रेड और चंडीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें आर्मी रेड ने 73–54 से जीत दर्ज की पांचवा मैच सीआईएसफ और उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें सीआईएसएफ ने 67–54 से जीत दर्ज की प्रतियोगिता का छठा मैच वेस्टर्न रेलवे और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें वेस्टर्न रेलवे ने 47– 32 से जीत दर्ज की सातवां मैच ईस्टर्न रेलवे और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच खेला गया जिसमें बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 78–75 से जीत दर्ज की l
समाचार लिखे जाने तक नॉर्दर्न रेलवे और चंडीगढ़ के बीच मैच जारी था
द्वितीय सत्र में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्तराखंड बास्केटबॉल के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का एक और जहां शारीरिक विकास होता है वहीं उनमें आगे बढ़ाने की क्षमता का भी विकास होता है खेल में हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण है उसमें प्रतिभा करना और यही कारण है कि देशभर के खिलाड़ी आज हरिद्वार में आयोजित टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हमारे उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे आज के आयोजन में युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, जिला खेड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंगजुगराज सिंह संजय चौहान विकास तिवारी इंद्रेश गौड़ अमित शर्मा योगेश शर्मा आलोक चौधरी सचिव मनदीप ग्रेवाल गगन यादव शिवम आहूजा अविनाश झा आदि उपस्थित रहे