कमल शर्मा
हरिद्वार 16 अक्टूबर मां चंडी देवी मंदिर में चंडी चौदस पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ी नील पर्वत पर स्थित प्रसिद्ध मां चंडी देवी मंदिर में इस शुभ मुहूर्त में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे ल भक्तों ने मां के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए धागा बांधकर प्रार्थना की मंदिर के मुख्य पुजारी रोहित गिरी ने बताया कि मां चंडी देवी के दरबार को भव्यता से सजाया गया चंडी चौदस का दिन विशेष धार्मिक महत्व रखता है l
और इस दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है चंडी देवी मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है l जिसका उल्लेख वेदों और पुराणों में भी मिलता है धार्मिक मान्यता के अनुसार जब राक्षस होने देवताओं का सिंहासन छीन लिया था तब सभी देवताओं ने मां भगवती से सहायता की प्रार्थना की मां चंडी देवी एक खंब के रूप में प्रकट हुई और राक्षसों का संघार कर देवताओं को उनके सिहासन वापस दिलाया l