हरिद्वार 23 सितंबर 2024 को कपिल वाटिका में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी द्वारा भगवान श्री गुरु कपिल मुनि महाराज की जयंती के अवसर पर एक विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया जिसमें हरिद्वार के सभी 13 अखाड़ो के संत महापुरुष हजारों की संख्या में उपस्थित हुए इस अवसर पर बोलते हुए परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव परम पूज्य श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहां l
भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान श्री गुरु कपिल महामुनि जी महाराज इस संपूर्ण सृष्टि को कल्याण तथा तर्पण का मार्ग दिखाने वाले आराध्या है उन्होंने संपूर्ण सृष्टि को मां गंगा और सागर यानी गंगासागर के रूप में एक परम कल्याणकारी तीर्थ की महिमा प्रदान की और सृष्टि को मां गंगा और सागर यानी गंगासागर के रूप में मोक्ष और कल्याण का मार्ग दिखाया भगवान ऋषि कपिल मुनि जी महाराज इस संसार को कल्याण और तर्पण का मार्ग दिखाने वाले इस संसार के कल्याण करता परम अवतारी सच्चे मार्गदर्शक महान संत है भगवान विष्णु के पंचम अवतारी के रूप में उनकी अनेको महान गाथाये हैं l
भगवान श्री गुरु कपिल महामुनि जी की जयंती के अवसर पर सभी भक्तों को कोटि-कोटि शुभकामनाये भगवान कपिल मुनि महाराज ने संपूर्ण विश्व को मुक्ति और कल्याण का मार्ग दिया हम उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए उनकी जयंती पर शत-शत नमन करते हैं श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा जिस स्थान पर संतों की उपस्थिति हो जाये वह स्थान स्वतः ही तीर्थ में तब्दील हो जाता है l
इस अवसर पर महामंडलेश्वर रूपेंन्द्र प्रकाश महाराज महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज श्री महंत रघुवीर दास महाराज श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज महंत कैलाशानंद महाराज महत बिहारी शरण महाराज अंकित शरण महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज सहित कई हजार की संख्या में अनेको अखाड़े आश्रमों से आये संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया l