हरिद्वार 28 अगस्त 2024 श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार तथा हनुमान शिव मंदिर सभापुर दिल्ली के परमाध्यक्ष ज्ञान मूर्ति श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम सभापुर दरबार में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने कहा ईश्वर की भक्ति भक्त और भगवान की आस्था का प्रतीक है अगर भक्त शरीर है तो भगवान इस शरीर की आत्मा और सांसे है इस सृष्टि के कणकण में वह बंसी बजईया श्याम छवि श्वेत रंग वाला हमारा चितचोर सांवरा यानि भगवान श्री कृष्णा साक्षात् नारायण भगवान हरि साक्षात विद्वान है भक्तों की आस्था का केंद्र सभापुर दिल्ली दरबार भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था

मनमोहक झांकियां कार्यक्रम में निरंतर प्रदर्शित हो रही थी मानो वह सांवरा कार्यक्रम में साक्षात हम लोगों के बीच विद्यमान है और हमें टकटकी बांधकर देख रहा है भक्ति में ही शक्ति है जो सच्ची भक्ति करते हैं उन्हें उनके आराध्य कदम कदम पर दिखते हैं हर छवि में उन्हीं के दर्शन होते हैं
