हरिद्वार 23 जुलाई 2024 अपनी कई पुस्तो से फुटपाथ पर व्यापार करने वाले छोटे मझौल व्यापारी कोई धाबा खोलकर तो कोई छोटा-मोटा सामान बेचकर अपने परिवार को पालते चले आ रहे हैं किंतु इस बार श्रावण मास में इन व्यापारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है कोतवाली पुलिस का डंडा इन लोगों पर भारी पड़ रहा है सारा हरिद्वार कावड़ यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है किंतु छोटे व्यापारी मायूस होकर मायूसी भरी आंखों से प्रशासन व पुलिस की ओर देख रहे हैं सैकड़ो वर्षों से शहर के बीचो-बीच क्षेत्र में ललतारों पुल बिरला घाट आदि क्षेत्रों में पंत दीप चण्डी पुलक्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों के फुटपाथ व्यापारी तथा दूर दराज इलाकों से प्रति एक वर्ष श्रावण मास में व्यापार करने अपने परिवार सहित आने वाले लोगों को पुलिस कार्य नहीं करने दे रही है वह भूखमरी के कगार पर सरकार प्रशासन तथा पुलिस की ओर मायूसी भरी आंखों से देख रहे हैं सभी व्यापारी निराश होकर जहां भी पटरी पर काम करते हैं वहां निराशा भरी आंखें लिए बैठे हैं कहां गये नगर पालिका द्वारा स्थापित बैडिंग जोन कहां गई भारत सरकार की फेरी नीति तथा खोखा पटरी रोजगार का भरोसा ललतरो पुल खोखा पटरी यूनियन के अध्यक्ष श्री सुनील कुकरेती ने सरकार से जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अगर वे उन्हें कार्य नहीं करने देंगे तो वह भूखमरी के कगार पर खड़े हुए हैं सभी व्यापारी निराशा भरी आंखों से पुलिस तथा प्रशासन की ओर देख रहे हैं कि वह उन्हें उनके वर्षों से चले आ रहे रोजगार को कावड़ मेले में करने दें ताकि उनके परिवार उनकी मेहनत के बूते पर अपना भरण पोषण कर सकें