हरिद्वार 18 जुलाई 2024 को संदेश नगर कनखल स्थित श्री परमधाम आश्रम में श्री राम कथा के समापन के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों से आये संत महापुरुषों ने भाग लिया अनंत विभूषित महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी केशवानन्द पुरी जी महाराज की परम कृपा अनुसार कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ एक विशाल आयोजित कार्यक्रम में संपन्न हुआ कथा व्यास परम पूज्य स्वामी दीनबंधु जी महाराज ने कहा इस संसार में गुरु ज्ञान का वह सागर होते हैं जिनके ज्ञान रूपी सरोवर में गोते लगाकर भक्तों का जीवन धन्य हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए भागवत भूषण पाण्डे जी ने कहा धर्म कर्म और पुरुषार्थ के कार्य इस मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं अच्छे किये गये कार्य मनुष्य के इस लोक में भी काम आते हैं और परलोक में भी काम आते हैं गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं
परमधाम आश्रम में श्री राम कथा के समापन के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित
