हरिद्वार श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने कहां राम नाम में बड़ी शक्ति है जो सच्चे मन से राम नामभजाता है वह राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो जाता है इसलिए जब भी समय मिले राम नाम भजो वही कल्याण का मार्ग है वही मुक्ति का मार्ग है और वही सत्य का मार्ग है