हरिद्वार। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ चंद्राचार्य चौक स्थित कॉफी डे रेस्टोरेंट में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न हुई बैठक में आगामी दो माह के अंदर हरिद्वार में यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक करने के विषय पर चर्चा हुई। बैठक में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी ने जोर दिया । भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडे जो की उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से लोकसभा के प्रत्याशी भी है। राष्ट्रीय पदाधिकारी का हरिद्वार आगमन होने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय , राष्ट्रीय सचिव व मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवीनानंद जोशी और राष्ट्रीय संगठन सचिव गिरिधर शर्मा के साथ ही उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव अमित कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय रावल ,कोषाध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी और कार्यकारणी सदस्य संजय संतोषी उपस्थित रहे । बैठक के पश्चात उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के समस्त पदाधिकारी ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को गंगाजी का प्रसाद गंगाजली व रुद्राक्ष की माला भेंट की ।